अनुपस्थित मतदान अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण
https://www.shirazehind.com/2014/04/blog-post_1272.html
जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि गत दिवस प्रशिक्षण में अनुपस्थित मतदान अधिकारी प्रथम व पीठासीन अधिकारी को निर्वाचन आयोग द्वारा भेजी गयी फिल्म दिखाकार आडियो विजुवल का प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि सभी मतदान कार्मिक 11 मई को मतदान केन्द्र के लिये पीठासीन अधिकारी के साथ प्रस्थान कर रात्रि निवास वहीं करेंगे। इसी क्रम में प्रभारी अधिकारी (मतदान कार्मिक) पीसी श्रीवास्तव ने बताया कि बीएलओ द्वारा हस्ताक्षरयुक्त फोटोयुक्त मतदाता पर्ची से मतदाता मतदान कर सकता है। इसके लिये किसी अन्य विकल्प की आवश्यकता नहीं है। सहायक मतदान अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, परियोजना निदेशक सत्येन्द्रनाथ चैधरी, उपायुक्त मनरेगा राम बाबू त्रिपाठी, बीएसए जगदीश शुक्ल, डीआईओएस भाष्कर मिश्र ने प्रशिक्षण में व्यवहारिक एवं तकनीकी जानकारी दिया। इस दौरान प्रभारी अधिकारी ने बताया कि रविवार को अन्तिम अवसर में 100 मतदान कार्मिक जो विभिन्न कारणों से प्रशिक्षण में भाग नहीं ले सके, उन्हें सचेत करते हुये निर्देशित किया कि वे 15 अपै्रल तक लिखित कारण स्पष्ट करते हुये प्रार्थना पत्र विकास भवन में तत्काल प्रस्तुत करें, ताकि अंतिम निर्णय लिया जा सके।