|
संजीव यादव को आप की टोपी पहनाते राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह और डॉ 0 केपी यादव |
जौनपुर। जैसे जैसे मतदान की तारीख करीब आती जा रही है वैसे वैसे जौनपुर में राजनितिक हलचल और वोटों ध्रुवीक़रण होता जा रहा है। इसकी बानगी देखने को मिली नामाकंन प्रक्रिया के दरम्यान। सपा के पूर्व महासचिव व राजकालेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष संजीव यादव ने अपने दर्जनो साथियों के साथ समाजवादी पार्टी को टाटा बाय बाय करते हुए आम आदमी पार्टी की तोपी पहन लिया। चुनाव ऐन वख्त पर संजीव के इस कदम से समाजवादी पार्टी को करारा झटका लगता दिख रहा हैं। संजीव से समाजवादी पार्टी छोड़नें के मुद्दे पर बात किया गया तों उन्होने साफ कहा कि मै अपने जिले के विकास के लिए एक इमानदार, स्वच्छ और पढ़ा लिखा सांसद चुनना चाहता हू। इस लिए मैने सपा छोड़कर आम आदमी पार्टी के सीधे साधे योग्य प्रत्यासी डा0 केपी यादव को भारी मतो से जीताकर दिल्ली भेजने के लिए मेरी टीम तन मन और धन से लगकर रात दिन काम कर रही है। मुझे भरोषा ही नही पूरा विश्वास है कि इस महासंग्राम में मेरे प्रत्याशी को सफलता जरूर मिलेगी।