रविकिशन की सघन पदयात्रा व प्रचार सभा
https://www.shirazehind.com/2014/04/blog-post_1048.html
जौनपुर। जौनपुर सदर लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी फिल्म अभिनेता रविकिशन ने गुरूवार को सघन चुनाव प्रचार किया जिसकी शुरूआत उन्होंने कोकना क्षेत्र में चैपाल के साथ हुई जिसके बाद उनका काफिला सरैया, शेरपुर, कुतुबीचक, शहबुद्दीनपुर, गायत्रीनगर बाघर, पिलकिछा पंहुचा। सभी जगह रविकिशन का क्षेत्रीय लोगों द्वारा स्वागत किया गया। फिल्म जगत में जौनपुर का नाम रोशन करने वाले रविकिशन ने क्षेत्रीय लोगों से जौनपुर के विकास के लिये वोट मांगा। उन्होंने कहा कि सियासत उनकी पहचान नहीं है और न ही वे चाहते हैं कि लोग उन्हें नेता समझे, क्योंकि उनका उद्देश्य सेवक बनकर जौनपुर का बेटा बनकर यहां विकास और यहां के लोगों की सेवा करना है। इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष लालजीत चैहान, प्रिन्सू उपाध्याय, विजय उपाध्याय, प्रेमलाल यादव, चन्द्रकांत तिवारी, अश्वनी उपाध्याय सहित भरी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। रविकिशन के अलावा उनकी पत्नी प्रीती शुक्ल ने भी जौनपुर के विभिन्न इलाकों में लोगों से मुलाकात किया जहां उनके साथ महिला नेत्री शालिनी सिंह भी मौजूद थीं।