जाम से 6 घंटे बाधित रहा मार्ग

जौनपुर : इसे विभाग की लापरवाही नहीं तो और क्या कहा जाएगा। आए दिन जंघई-मछलीशहर मार्ग पर जगह-जगह बीच सड़क पर गहरे गड्ढे होने की वजह से उसमें दलदल सा बन गया है। लोग जोखिम भरा सफर करने को मजबूर हैं। सड़क क्षतिग्रस्त हो जाने से आए दिन भारी वाहन धंसकर फंस जाते हैं। इससे घंटों जाम लगा रहता है। शुक्रवार की सुबह जंघई-मछलीशहर मार्ग पर स्थित बभनियांव पेट्रोल पंप के उत्तर साइड में कोयला लदा ट्रक बीच सड़क पर धंस गया जो नैनी से कोयला लादकर सतहरिया को जा रहा था। इसे इत्तेफाक नहीं तो और क्या कहा जाएगा मैहर से सीमेंट लादकर जौनपुर की तरफ जा रहा ट्रक बगल से निकल रहा था। सड़क पर दलदल होने से बगल में ही सीमेंट लदा ट्रक भी धंस गया। जब दोनों ट्रक फंस गए तो जाम लगने से वाहनों की लम्बी कतार लग गई। गर्मी के मौसम में आने जाने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लोग रास्ता बदलकर गांव की राह पर निकल पड़े। करीब 6 घंटे चले इस जाम में फंसे लोग गर्मी से बिलबिला उठे। वरुणा पुल टूट जाने से भारी वाहन इसी रास्ते से होकर निकलते हैं। ट्रक चालक का कहना है कि यदि हमको मालूम होता कि यह सड़क इतनी खराब है तो शायद मैं इस रास्ते से कभी नहीं आता।

Related

खबरें 8795616965810213711

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item