मछलीशहर से भाजपा के नाम पर 5 प्रत्याशियों ने ठोंकी ताल

जौनपुर। मछलीशहर सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र से भाजपा से कई दावेदारों द्वारा नामांकन किये जाने का मामला काफी सुर्खियों में आ गया है जिसको लेकर जगह-जगह चर्चाओं का बाजार भी गर्म हो गया है। देखा जा रहा है कि इस समय चल रही नामांकन प्रक्रिया में मछलीशहर क्षेत्र से अब तक 5 दावेदारों द्वारा अपने-अपने प्रस्तावकों के साथ कलेक्टेªट पहुंचकर नामांकन कर दिया गया है। हालांकि अभी 24 अप्रैल का दिन नामांकन के नाम पर अंतिम दिन है। हो सकता है कि इस दिन भी कोई एकाध दावेदार पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दे। बता दें कि दिल्ली के रहने वाले राम चरित्तर निषाद मछलीशहर में प्रत्याशी के रूप में काफी समय से प्रचार-प्रसार कर रहे हैं लेकिन कुछ दिन पहले उन पर जाति प्रमाण पत्र गलत को लेकर मामला न्यायालय तक जा पहुंचा है। इसी को लेकर आये दिन अटकलों का बाजार गर्म रहता है जिसको लेकर दूसरे दलों के प्रत्याशियों के अलावा स्वयं भाजपा के लोगों द्वारा तरह-तरह की बातों को राजनीतिक गलियारों में सुना जा सकता है। फिलहाल जहां अपने को सही का दावा करने वाले श्री निषाद ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया, वहीं उनके बाद भाजपा नेत्री अनीता रावत ने भी नामांकन कर दिया। इसको लेकर लोगों में चर्चा चल रही थी कि बुधवार को एक ही नहीं, बल्कि 3-3 और दावेदारों ने कलेक्टेªट पहुंचकर नामांकन कर दिया। आज नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में पूर्व सांसद डा. विजय सोनकर शास्त्री, पूर्व विधायक सोमारू राम और पूर्व विधायक बांके लाल सोनकर हैं। इसको लेकर चर्चाएं शुरू हो गयीं।

Related

लोकसभा चुनाव 2014 1913774684615024219

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item