53 हजार मतदाता पहली बार करेंगे मतदान

जौनपुर : मछलीशहर (सु) लोकसभा सीट के अंतर्गत जिले की चार विधानसभाओं में विस चुनाव के बाद 53164 मतदाता नए शामिल किए गए हैं जो 2014 के लोकसभा चुनाव में पहली बार मतदान करेंगे। जिले की मछलीशहर, मड़ियाहूं, जफराबाद, केराकत विधानसभा की कुल मतदाता संख्या विधानसभा चुनाव में 13 लाख 95 हजार 569 थी। वर्तमान में यह संख्या बढ़कर 14 लाख 48 हजार 739 हो गई है। 2012 के विधानसभा चुनाव के बाद 2014 में लोकसभा के चुनाव के लिए बनी मतदाता सूची में मछलीशहर विधानसभा में 19 हजार 905, मड़ियाहूं में 13 हजार 609, जफराबाद में 7 हजार 895 तथा केराकत में 11 हजार 609 मतदाता नए शामिल हुए हैं। 2012 के विधानसभा चुनाव में मछलीशहर में कुल 3 लाख 54 हजार 074, मड़ियाहूं में 3 लाख 1 हजार 487, जफराबाद में 3 लाख 49 हजार 097 तथा केराकत में 3 लाख 90 हजार 911 मतदाता थे। लोकसभा क्षेत्र की पिंडरा विधानसभा वाराणसी जिले में स्थित है। बहरहाल नए शामिल मतदाताओं में मतदान के प्रति उत्साह व्याप्त है।

Related

लोकसभा चुनाव 2014 1343089107175215467

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item