अब तक 53 लोगों ने खरीदा नामांकन प्रपत्र
https://www.shirazehind.com/2014/04/53.html
जौनपुर : 73 जौनपुर और 74 मछलीशहर (सु) से नामांकन करने के लिए पर्चे लेने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। सोमवार तक दोनों संसदीय सीट से कुल 53 लोगों ने नामांकन के लिए पर्चे खरीद लिए। नामांकन के तीसरे दिन सोमवार को दोनों सीटों के लिए कुल दस पर्चे लिए गए। इसमें मछलीशहर सेसात और जौनपुर से तीन लोगों ने पर्चे खरीदे गए। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक अब तक मछलीशहर लोकसभा सीट से कुल तीस और जौनपुर लोकसभा से कुल 23 लोग नामांकन के लिए पर्चे खरीद चुके है।
तीन और नेताओं ने लिए पर्चे
जौनपुर : 74 जौनपुर लोकसभा सीट के लिए तीन और नेताओं ने नामांकन के लिए पर्चे खरीदे। जिसमें समाज परिर्वतन पार्टी से मो. यूनुस, वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया से जहीर और निर्दल से इंदू तिवारी शामिल है।
तीन नेताओं ने लिए भाजपा से पर्चे
जौनपुर : 74 मछलीशहर (सु) सीट से रामचरित्र निषाद सोमवार को भाजपा से तीन सेट में पर्चा दाखिल किया। साथ ही उन्होंने एक सेट भाजपा के नाम पर पर्चा भी खरीदा। जबकि पूर्व सांसद विद्या सागर सोनकर और अनीता रावत ने भी भाजपा के नाम से पर्चे लिए। इसके अलावा भारतीय कांग्रेस पार्टी से राजनाथ राम, समाज परिर्वतन पार्टी से जितेंद्र, निर्दल से विनोद और आलोक कुमार ने भी पर्चे लिए।