चुनाव में बाटने के लिए लायी गई 275 पेटी अंग्रेजी शराब को पुलिस ने पकड़ा
https://www.shirazehind.com/2014/04/275.html
जौनपुर। लाइन बाजार थाने की पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम ने लोकसभा चुनाव में बाटने के लिए मध्यप्रदेश से लायी गई 275 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ तीन लोगो को गिरफ्तार किया है। इस काले धंधे का सरगना समेत चार लोग पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए है।
एसपी हैप्पी गुप्तन ने आज दोपहर में पुलिस लाइन में एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि कल रात एक बजे मुखवीर द्वारा सूचना मिला कि लोक सभा चुनाव में बाटने के लिए मध्यप्रदेश से शराब लेकर स्टोर किया जा रहा है। सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच और लाइन बाजार थाने की पुलिस ने शिवपार रोड पर भूपतिपट्टी गांव के चौरा मंदिर के पास घेराबंदी करके टाटा सूमो विक्ता से से 35 पेटी शराब के साथ सतीश पाण्डेय निवासी ठाठर थाना रामपुर , अवनीश उपाध्याय निवासी मलिकपुर थाना बक्शा तौसीफ निवासी भाउपुर थाना नेवढ़ियाँ को गिरफ्तार किया। इन्ही के निशानदेही पर रामपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर तिवसन स्थित तौहीद के ईट भठ्ठे से 275 पेटी शराब बरामद हुआ। हलाकि इस रैकेट का सरगना तौहीद , संतोष पाण्डेय , भोले सिंह और शशिविंदु पुलिस को चकमा देकर भाग निकले।
गिरफ्तार किये गए लोगो ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए कहा कि यह शराब चुनाव में बाटने के लिए मगाया था किसने मंगाया है तो तौहीद ही बता सकते है।
एसपी हैप्पी गुप्तन ने आज दोपहर में पुलिस लाइन में एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि कल रात एक बजे मुखवीर द्वारा सूचना मिला कि लोक सभा चुनाव में बाटने के लिए मध्यप्रदेश से शराब लेकर स्टोर किया जा रहा है। सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच और लाइन बाजार थाने की पुलिस ने शिवपार रोड पर भूपतिपट्टी गांव के चौरा मंदिर के पास घेराबंदी करके टाटा सूमो विक्ता से से 35 पेटी शराब के साथ सतीश पाण्डेय निवासी ठाठर थाना रामपुर , अवनीश उपाध्याय निवासी मलिकपुर थाना बक्शा तौसीफ निवासी भाउपुर थाना नेवढ़ियाँ को गिरफ्तार किया। इन्ही के निशानदेही पर रामपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर तिवसन स्थित तौहीद के ईट भठ्ठे से 275 पेटी शराब बरामद हुआ। हलाकि इस रैकेट का सरगना तौहीद , संतोष पाण्डेय , भोले सिंह और शशिविंदु पुलिस को चकमा देकर भाग निकले।
गिरफ्तार किये गए लोगो ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए कहा कि यह शराब चुनाव में बाटने के लिए मगाया था किसने मंगाया है तो तौहीद ही बता सकते है।