मेगा लोक अदालत का आयोजन 25 मई को
https://www.shirazehind.com/2014/04/25_23.html
जौनपुर। मृदुल मिश्रा सिविल जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि राज्य प्राधिकरण के निर्देशानुसार 25 मई को प्रातः 10 बजे से दीवानी न्यायालय में जिला जज राकेश कुमार की अध्यक्षता में मेगा लोक अदालत के साथ पूर्व की भांति लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। लोक अदालत में दीवानी, फौजदारी, राजस्व, चकबन्दी, उत्तराधिकार, वैवाहिक, स्टैम्प कमी, एमएसीपी आदि सभी प्रकार के वादों का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर किया जायेगा। उन्होंने वादकारियों एवं अधिवक्ताओं के अपील किया है कि अपने लंवित वादों का निस्तारण इस लोक अदालत के माध्यम से कराकर अवसर का लाभ उठावें।