21 अप्रैल को नही 22 को नामांकन करेंगे धनंजय सिंह
https://www.shirazehind.com/2014/04/21-22.html
बसपा सांसद धनंजय सिंह ने अपरिहार्य कारणों के चलते अब 21 अप्रैल को नही 22 अप्रैल को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। सम्भावना है कि कल धनंजय सिंह लखनऊ से जौनपुर आयेगे। उसके बाद अपने कार्यकर्ताओ , सहयोगियों और शुभचिंतको के साथ अपने आवास पर बैठक करके चुनाव की रणनीत तैयार करेंगे। उनके निजी कार्यालय से खबर आयी है कि सांसद 22 तारीख को अपने समर्थको के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर निर्दल प्रत्यासी के रूप में पर्चा दाखिल करेंगे।