15 साल में भारत की अर्थव्यवस्था होगी सबसे मजबूत: मौलाना डा. गुलाम रजा
https://www.shirazehind.com/2014/04/15_14.html
जौनपुर। ईरानी दूतावास के कल्चर हाउस के काउंसलर व अलमुस्तफा विश्वविद्यालय ईरान के प्रतिनिधि मौलाना डा. गुलाम रजा मेंहदवी ने कहा कि भारत के एक विकसित देश है और यहां के लोग जिस तेजी के साथ आगे बढ़ रहे है और आने वाले 15 साल में इसकी आर्थिक व्यवस्था और अच्छी होगी जिसके चलते पूरे विश्व में अपनी एक अलग स्थान बना लेगा। भारत की मजबूत होती अर्थव्यवस्था पर उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यहां के लोगों ने जिस प्रकार से मेहनत कर इस देश को आगे बढ़ाया है वो काबिले तारिफ है। यही वजह है कि दुनिया के हर मुल्क की निगाह भारत पर टिकी रहती है और ईरान से उसकी दोस्ती पूरे विश्व में जगजाहिर है। वे सोमवार को आरडीएम शिया कालेज के प्रांगण में स्थित मस्जिद के जीर्णोद्धार के बाद पहली नमाज पढ़ाने के लिए पहुंचे थे। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी देश को आगे बढ़ाने के लिए उसकी आर्थिक व शिक्षा नीति अच्छी होनी चाहिए तभी देश तरक्की करता है। भारत में जिस तरह से शिक्षा के साथ-साथ अर्थव्यवस्था का ध्यान रखा जाता है उससे यह देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने भारत के अल्पसंख्यक लोगों से अपील किया कि वे देश को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दें। अपने भारत दौरे पर उन्होंने कहा कि जिस तरह से यहां के लोग उन्हें प्यार, मोहब्बत का पैगाम दे रहे है उससे तो यह साबित हो रहा है कि यह देश आपसी सौहार्द के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है। यही वजह है कि यहां के लोगों से मिलने के बाद उनका लगाव यहां के लोगों से बढ़ गया है। मुसलमानों से उन्होंने खासकर अपील किया कि वे मस्जिद, इमामबाड़ों के साथ साथ शिक्षा का केंद्र भी खोले जहां गरीब, बेसहारा बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जा सके जिससे की वे देश के अच्छे नागरिक बन सके। उन्होंने कहा कि अलमुस्तफा विश्वविद्यालय ईरान में भारत से हजारों की संख्या में विद्यार्थी डिग्री लेने जाते है जिनकी मान्यता देश के कई विश्वविद्यालय में पहले से ही हैं। इससे पूर्व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हाजी सिराज मेंहदी ने कहा कि रजा डीएम शिया कालेज ट्रस्ट ईरान विश्वविद्यालय से मांग करता है कि वे यहां पर भी विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम शुरू कराने की कवायद करें ताकि यहां पर भी यह विश्वविद्यालय का रूप ले सके। इसका मौलाना डा. गुलाम रजा मेंहदवी ने स्वागत करते हुए कहा कि जल्द ही भारत सरकार से बात करने के बाद इसकी कार्रवाई शुरू की जाएगी। इस मौके पर शिया धर्मगुरू मौलाना सफदर हुसैन जैदी, शिया जागरण मंच के अध्यक्ष मौलाना हसन मेंहदी, मौलाना सै. तहजीबुल हसन रिजवी, मौलाना फजले मुमताज, शिया इंटर कालेज के प्रबंधक नजमुल हसन नजमी, शमशीर हसन, फैसल हसन तबरेज, राजेश सिंह, प्रधानाचार्य डा. तसनीम फात्मा, प्राचार्य डा. अषद काजमी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।