धनंजय को मिला 14 मई तक जमानत
https://www.shirazehind.com/2014/04/14.html
दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद जौनपुर के बीएसपी सांसद धनंजय सिंह को चुनाव लड़ने के लिए 14 मई तक कोर्ट ने जमानत दे दिया है। सांसद के करीबियों ने बताया कि आज देर रात तक धनंजय जौनपुर आकर अपना चुनाव प्रचार शुरू कर देंगे। धनंजय सिंह को जमानत मिलने की खबर मिलते ही उनके समर्थको में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी है
मालूम हो कि नौकरानी हत्याकांड के आरोप में बसपा सांसद धनंजय सिंह दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। कोर्ट के पहले नामांकन करने के लिए 14 अप्रैल से 21 तक जमानत दिया था इस बीच वे पर्चा दाखिल नही कर पाए तो उन्होंने कोर्ट से दो दिन की और मोहलत लेकर मंगलवार को नामांकन दाखिल कर पुनः तिहाड़ जेल चले गये थे। आज कोर्ट ने उन्हें चुनाव लड़ने के लिए 14 मई तक जमानत दिया है।