राम चरित्तर का जति प्रमाण पत्र सहीं नामांकन पत्र वैध 11 लोगो के पर्चे निरस्त
https://www.shirazehind.com/2014/04/11_25.html
जौनपुर। आज नामांकन पत्रों की जाच में मछलीशहर संसदीय सीट पर भाजपा प्रत्यासी राम चरित्तर निषाद का नामांकन पत्र और उनका जति प्रमाण पत्र सही पाया गया जिसके कारण इस सीट पर भाजपा प्रत्यासी के रुप मे नामांकन दाख़िल करनें वाले अनीता, बांकेलाल,डा0 विजय सोनकर शास्त्री, सोमारू राम समेत 11 लोगो के पर्चे आर ओ राधेश्याम ने निरस्त कर दिया है। 73-जौनपुर लोकसभा में आज नामांकन पत्रों की जाच में 24 पर्चे वैद्य पाये गये। उमाकान्त यादव निर्दल प्रत्याशी को आर ओ सुहास एलवाई ने मा0 उच्च न्यायालय इलाहाबाद से प्रमाणित प्रति 26 अप्रैल को 12 बजे तक जमा करने का निर्देश दिया।