मतदाताओ के दिलो मे समां ग़ई है डॉ 0 केपी का नामांकन जुलूस

जौनपुर लोकसभा चुनाव के लिये नामांकन का दौर गुरुवार को समाप्त हो गया। 17 अप्रैल से 24 अप्रैल तक चले पर्चा दाखिले मे समस्त राजनितिक पार्टियो के प्रत्यासियो ने एक से बढ़कर एक जुलूस निकालकर अपनें शक्ति का एहसास विरोधियों को कराया। लेकिन इस शक्ति प्रर्दशन में आप पार्टी के प्रत्याशी डा 0 के पी यादव के नामाकंन जुलूस आम मतदाताओं के दिलो दिमाग में छा गया है। केपी का जुलूस सोमवार को नगर पालिका मैदान से निकाला गया था। जब केपी के समर्थकों का हुजुम सड़क निकला था पूरा नगर जाम हो गया था हर तरफ आप केवल आप ही आप दिखाई पड़ रहे थे। इस जुलूस को ऐतिहासिक बनाने के आप पार्टी के कार्यकर्त्ताओ  नें भष्टाचार विरोधी और हिन्दु मुस्लिम एक की प्रतिक झाकियां निकाली थी। इन झाकियो  का जादू आज भी लोगों के दिलो दिमाग पर छाया हुआ है। इसका असर 12 मई तक कितना रहेगा यह इसका अंदाजा मतगणना के बाद ही पता चल पायेगा। लेकिन मौजूदा समय में इसका व्यापक असर हर वर्ग में दिखाई पड़ रहा है।

Related

लोकसभा चुनाव 2014 7906319323465667006

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item