दर्दनाक हादसा : नाले में डूबने से दो सगे भाईयो की मौत
https://www.shirazehind.com/2014/03/blog-post_9537.html
जौनपुर जिले के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र गजना गांव में आज नाले में डूबने से दो सगे भाईयो की दर्दनाक मौत हो गई और दो अन्य अत्यधिक पानी पीने से विमार हो गये है। दोनों का इलाज जौनपुर जिला अस्पताल में चल रहा है।
सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार गजना गांव के निवासी श्याम यादव के पुत्र दीपक 6 वर्ष पोल्टी 9 और उदय यादव का बेटा सचिन 9 वर्ष और प्रतिभा 8 भैस को चराने के लिए घर से निकले थे। ये चारो बच्चे अपने जानवरो को छोड़ कर पास के नाले में नहाने चले गये। नाले में पानी ज्यादा होने के कारण चारो बच्चे डूब गये। इस भनक गांव को लगी तो सभी को पानी से निकला गया। लेकिन तब तक दीपक और पोल्टी की मौत हो गई।
सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार गजना गांव के निवासी श्याम यादव के पुत्र दीपक 6 वर्ष पोल्टी 9 और उदय यादव का बेटा सचिन 9 वर्ष और प्रतिभा 8 भैस को चराने के लिए घर से निकले थे। ये चारो बच्चे अपने जानवरो को छोड़ कर पास के नाले में नहाने चले गये। नाले में पानी ज्यादा होने के कारण चारो बच्चे डूब गये। इस भनक गांव को लगी तो सभी को पानी से निकला गया। लेकिन तब तक दीपक और पोल्टी की मौत हो गई।