जौनपुर : बीए की परीक्षा देने एक केंद्र पर पहुंची युवती रहस्यमय ढंग से लापता हो गई। केराकत थाना क्षेत्र के सेनापुर निवासी प्रीति नामक एक विवाहिता को उसका श्वसुर रवि कुमार विश्वकर्मा शनिवार को प्रात: साढ़े 6 बजे परीक्षा दिलाने के लिए सैनिक गिरजा शंकर महाविद्यालय पर पहुंचाकर घर चला गया। परीक्षा समाप्त होने के बाद जब रवि कुमार अपनी बहू प्रीति को लेने पहुंचा तो वह गायब थी। पूछने पर परीक्षा केंद्र प्रभारी ने बताया कि प्रीति परीक्षा देकर बाहर निकल गई। काफी खोजबीन करने के बाद रवि कुमार ने अपनी बहू के रहस्यमय ढंग से लापता होने की सूचना केराकत पुलिस को दे दिया।