एमएलसी का चुनाव आज, पोलिंग पार्टियां रवाना

जौनपुर : वाराणसी खण्ड स्नातक व शिक्षक एमएलसी चुनाव के लिए रविवार को मतदान होगा। इसके लिए पोलिंग पार्टियां बूथ के लिए रवाना हो गई हैं। जनपद में स्नातक के 44 व शिक्षक के 22 मतदेय स्थल के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में चुनाव की सामग्री लेने के लिए मतदान कार्मिक सुबह से ही पहुंच गए। यहां इनको मतपेटिका व बैलेट पेपर दिया गया। इसके साथ ही स्टेशनरी के सामान भी दिए गए। सभी को उनके ड्यूटी का भी पत्र दिया गया। पीठासीन अधिकारियों को पीठासीन की डायरी दी गई जिसके बाद मतदान कार्मिक वाहनों से बूथों के लिए रवाना हो गए। मतदान कार्मिक रात्रि को बूथों पर विश्राम भी करेंगे। चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव ने कर्मचारियों की बैठक ली। उन्होंने द्वितीय प्रशिक्षण सेक्टर मजिस्ट्रेट, पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी, प्रथम, द्वितीय, तृतीय को चलचित्र के माध्यम से प्रशिक्षण दिया। उन्होंने बताया कि जनपद में स्नातक खंड के 45 हजार 69 व शिक्षक के पांच हजार 428 मतदाता है। स्नातक खंड में 36 हजार 20 पुरुष व नौ हजार 49 महिला मतदाता है। वहीं शिक्षक निर्वाचन में पांच हजार 428 पुरुष शिक्षक व 432 महिला शिक्षक मतदाता है। सहायक प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक तेज प्रताप मिश्र ने कहा 23 मार्च को प्रात: आठ बजे से सायं चार बजे तक मतदान होगा। स्नातक एमएलसी के लिए फार्म 18 व शिक्षक एमएलसी के लिए फार्म 19 प्रयोग में लाया जाएगा। इसमें बैगनी रंग के स्केच पेन से अंकों में वरीयता क्रम में मतदान किया जाएगा। शब्दों में लिखने से मतपत्र अवैध हो जाएगा।

Related

खबरें 6691184031236601875

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item