रात तक देयक बिल जमा करते रहे अधिकारी
https://www.shirazehind.com/2014/03/blog-post_7701.html
जौनपुर : चालू वित्तीय वर्ष समाप्त होने हैं। लिहाजा सभी सरकारी विभागों में कामकाज की सालाना प्रगति रिपोर्ट को अंतिम टच दिया जा रहा है। मंगलवार को रात आठ बजे तक मुख्य कोषागार खुला रहा जहां सभी विभागों के आहरण वितरण अधिकारी सभी प्रकार के देयक बिल जमा करते रहे।
गौरतलब हो कि चालू वित्तीय वर्ष के अंतिम सप्ताह होने के चलते विकास कार्य से जुड़े सभी विभाग पूरे साल का लेखा-जोखा तैयार करते हैं। पूरे साल में विभागीय कार्यो की भौतिक व वित्तीय प्रगति तैयार कर शासन को रिपोर्ट भेजी जाती है। इसके क्रम में मंगलवार को सुबह से ही अधिकारी कर्मचारी पटल पर चिपक कर कामकाज निपटाते दिखे। कुछ कर्मचारी नए वित्तीय वर्ष की कार्य योजना बनाने में जुटे थे तो अधिकांश देयक बिल तैयार करने में। दोपहर बाद मुख्य कोषागार में सभी विभागों के आहरण वितरण अधिकारी देयक बिल के साथ पहुंचने लगे। रात आठ बजे तक कलेक्ट्रेट, विकास भवन, पीडब्लूडी, कृषि सहित अन्य विभागों में आहरण वितरण अधिकारियों ने सभी प्रकार के देयक बिला जमा कर दिया।
वरिष्ठ मुख्य कोषाधिकारी संजय राय ने बताया कि रात आठ बजे तक कोषागार खुला रहा। देयक बिल जमा करने वाले सभी आहरण वितरण अधिकारियों को टोकन उपलब्ध करा दिया गया।