मऊ में बदमाश ने की दरोगा की जमकर धुनाई

लखनऊ। मऊ में हिस्ट्रीशीटर ने गिरफ्तार कर लाने वाले दरोगा को रास्ते में ताबड़तोड़ कई घूंसे जड़ दिए। इससे उससे वह लहूलुहान हो गया। उसकी नाक से खून की धार फूट पड़ी। हमला कर भाग रहे बदमाश को सिपाहियों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। उसके पास से देशी रिवाल्वर व डेढ़ किलोग्राम गाजा बरामद हुआ है। पुलिस ने उसके खिलाफ दो मुकदमे दर्ज कर चालान कर दिया। मामला जिले के सरायलखंसी थाना क्षेत्र का है। अपर पुलिस अधीक्षक तेजस्वरूप सिंह ने बताया कि सरायलखंसी थाना क्षेत्र के लुदुही गाव के निवासी महेश राम पर लूट, छिनैती आदि मामलों के कई थानों में दर्जन भर मुकदमे दर्ज हैं। दक्षिणटोला थाने के लूट से संबंधित मुकदमे में सुनवाई के दौरान उपस्थित नहीं होने पर न्यायालय से वारंट जारी हुआ था। शुक्रवार को उप निरीक्षक विनोद तिवारी हमराहियों के साथ वारंट तामील कराने गए थे। जेल तिराहा पुलिया के पास ही महेश मिल गया। पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से डेढ़ किलोग्राम गाजा व देशी रिवाल्वर बरामद, दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस उसे गिरफ्तार कर थाने ले आ रही थी। रास्ते में उसने लघुशका करने की इच्छा जताई तो पुलिस रुक गई। इसी दौरान उसने अचानक श्री तिवारी पर ताबड़तोड़ घूंसों की बारिश कर दी और भागने का प्रयास करने लगा। पुलिसकर्मियों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया और थाने लाकर संबंधित धाराओं में मुकदमे दर्ज करने के बाद उसका चालान कर दिया।

Related

गाजीपुर 3441404207564651192

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item