ईश्वर के शरणागत होने में ही कल्याण : अड़गड़ानंद

जौनपुर : ईश्वर के शरणागत होने में ही मानव का कल्याण है। भगवान कृष्ण ने गीता में स्वयं कहा है कि सब कुछ छोड़ मेरी शरण में आ जाओ तो सारी समस्याओं का समाधान हो जाएगा। उक्त बातें परमहंस स्वामी अड़गड़ानंद महराज ने रविवार को भीलमपुर गांव में आयोजित प्रवचन में कही। स्वामी का श्रद्धालुओं ने बैंडबाजों के साथ स्वागत किया। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर आयोजक संजय सिंह ने परिवार वालों के साथ पूजन किया। इस मौके पर पंकज सिंह, रमा शंकर सिंह, बड़े लाल तिवारी सहित तमाम लोग मौजूद थे। इसी क्रम में स्वामी अड़गड़ानंद ने एबीएस इंटर नेशनल स्कूल का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि रामचरित मानस की संरचना भगवान शिव की देन है। यदि व्यक्ति को परम संतोष की अनुभूति करनी है तो भगवान राम के चरणों में ध्यान लगाना होगा। एक कथा का वर्णन करते हुए स्वामी जी ने कहा कि भगवान शिव ने माता सती से कहा था कि हे पार्वती वही व्यक्ति मोक्ष को प्राप्त करता है जो परम प्रभु श्रीराम के चरणों में अनुराग लगाता है। यदि कोई व्यक्ति अपना कल्याण चाहता है तो उसे प्रभु के चरणों में ध्यान लगाना होगा। स्वामी जी का भक्तों ने भव्य स्वागत किया। इस मौके पर भाजपा उम्मीदवार केपी सिंह, अपना दल के केपी यादव और समाजवादी पार्टी के पारसनाथ यादव ने पहुंचकर आशीर्वाद लिया। प्रबंधक राम आसरे पांडेय व विपिन कुमार पांडेय ने आगतों के प्रति आभार जताया।

Related

खबरें 1008572137912320073

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item