स्नातक-शिक्षक एमएलसी का चुनाव सकुशल सम्पन्न
https://www.shirazehind.com/2014/03/blog-post_7115.html
जौनपुर। वाराणसी खण्ड स्नातक/शिक्षक एमएलसी का चुनाव रविवार को शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ जहां सुरक्षा की दृष्टि से व्यापक व्यवस्था रही। सेक्टर मजिस्टेªट सहित पीठासीन व मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय, तृतीय की उपस्थिति में आज सम्पन्न हुये चुनाव के लिये स्नातक के लिये 44 मतदेय स्थल एवं 22 मतदान केन्द्र बनाये गये थे जिसके लिये 22 सेक्टर मजिस्टेªट एवं 6 जोन बनाये गये थे। इसी प्रकार शिक्षक के लिये 22 मतदेय स्थल एवं 22 मतदान केन्द्र बनाये गये थे जिसके लिये 22 सेक्टर मजिस्टेªट व 6 जोन बनाये गये थे। बताया गया कि स्नातक के 45069 और शिक्षक के 5860 मतदाता रहे जिनमें से अधिकांश ने अपने मतों का प्रयोग किया। सहायक प्र.अ (मतदान कार्मिक) तेज प्रताप मिश्र ने बताया कि मतदान प्रातः 8 बजे से शुरू होकर सायं 4 बजे तक चला जिसकी जांच-पड़ताल करने के लिये जिलाधिकारी सुहास एलवाई एवं पुलिस अधीक्षक भारत सिंह यादव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मतदान केन्द्रों का चक्रमण करते नजर आये। दर्जन भर से अधिक प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटिका में बंद हो गयी जिसका फैसला आगामी दिनों में होगा।