राजा जौनपुर ने किया विद्यालय के पत्रिका का विमोचन


जौनपुर। पत्रिका किसी भी विद्यालय के क्रियात्मक क्रिया-कलापों और कार्य कुशलता का दर्पण होता है। बालक व बालिकाओं के सर्वांगीण विकास हेतु उनके लेखन व विचार की अति आवश्यकता होती है जो पत्रिका पूर्ण करती है। उक्त उद्गार विद्यालय पत्रिका के विमोचन के अवसर पर राजा श्रीकृष्ण दत्त इण्टर कालेज के सभागार में राजा अवनीन्द्र दत्त दूबे ‘राजा जौनपुर’ ने किया। इसी क्रम में प्रधानाचार्य डा. सत्य राम प्रजापति ने कहा कि छात्र/छात्राओं का किसी विषय पर विचार मंथन करने हेतु सामग्री को संकलित करने और उसको क्रमबद्ध तरीके से लिखने की कला से उनके अंदर छिपी प्रतिभा का विकास होता है। प्रबंधक डा. देवेन्द्र प्रताप उपाध्याय ने कहा कि पत्रिका विद्यालय का महत्वपूर्ण अंग है जिससे सभी के विचार जानकर उस विद्यालय के स्तर का पता लगता है। अन्त में पत्रिका के सम्पादक प्रकाश नारायण सिंह ने पत्रिका के विमोचन कार्यक्रम का संचालन करते हुये पत्रिका मंे सक्रिय भूमिका निभाने वालों को शुभकामना देते हुये अतिथियों के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर डा. अशोक मिश्र, डा. रमेश चन्द्र, इन्द्र बहादुर सिंह, अशोक तिवारी, डा. विश्वनाथ यादव, डा. बृजेश सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, संत लाल, राम प्रताप, पत्रकार संजय अष्ठाना, रवि प्रकाश सिंह, ओम प्रकाश सिंह, रंजना चैरसिया, अजीत सेठ, संजय सिंह, अनिल यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

Related

खबरें 8898852698184335555

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item