क्षतिग्रस्त फसलों का किसानों को दिया जाए मुआवजा
https://www.shirazehind.com/2014/03/blog-post_6977.html
जौनपुर: किसानों, मजदूरों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान मजदूर यूनियन ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर में धरना दिया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि किसानों की बर्बाद हुई फसल का मुआवजा दिया जाए।
धरना सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि ग्रामीणांचलों में विद्युतीकरण हेतु राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत जनपद में करोड़ों रुपये अवमुक्त किया गया लेकिन तमाम गांवों में आज भी विद्युतीकरण नहीं हुआ। योजना की धनराशि कहां खर्च की गई, इस बात की जांच कराई जाए। पेयजल के लिए ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में पेयजल टंकी स्थापित की जाए। समाजवादी पेंशन योजना का लाभ गरीबों, मजदूरों, किसानों व विकलांगों को दिया जाए। गांवों में मच्छरों से निजात के लिए फागिंग कराई जाए। सतहरिया स्थित फैक्ट्रियों में ठीकेदारों द्वारा किए जा रहे शोषण पर रोक लगाई जाए। अंत में 11 सूत्री ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा जाए।
धरना सभा को जिलाध्यक्ष सीताराम पटेल, बंश बहादुर सिंह, गिरिजा शंकर मौर्य, कृपा शंकर पांडेय, राममणि, कामता प्रसाद मिश्र, आनंद कुमार सिंह आदि ने संबोधित किया। इस मौकेपर महेंद्र प्रसाद तिवारी, मूलचंद्र दुबे, अजय गौतम, मंजू पांडेय, एलबी पाल, रामदेव पटेल, राम अछैबर पटेल, राधेश्याम पटेल, रमेश चंद्र दुबे आदि मौजूद रहे।