कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बीच शुरू हो गया है मतदान
https://www.shirazehind.com/2014/03/blog-post_6801.html
जौनपुर में आज शिक्षक और स्नातक M.L . C का चुनाव सुबह ८ बजे से आरम्भ हुआ जिसमे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गया। जनपद में स्नातक के 44 व शिक्षक के 22 मतदेय स्थल के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।
जौनपुर में स्नातक खंड के 45 हजार 69 व शिक्षक के पांच हजार 428 मतदाता है जबकि स्नातक खंड में 36 हजार 20 पुरुष व नौ हजार 49 महिला मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेगे।
जौनपुर में स्नातक खंड के 45 हजार 69 व शिक्षक के पांच हजार 428 मतदाता है जबकि स्नातक खंड में 36 हजार 20 पुरुष व नौ हजार 49 महिला मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेगे।