रैली निकालकर मतदान को किया जागरूक
https://www.shirazehind.com/2014/03/blog-post_6660.html
जौनपुर :मछलीशहर नगर स्थित बिहारी महिला महाविद्यालय की गाइडों ने सोमवार को प्रात: नगर में रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। इस मौके पर आकर्षक नारों के साथ लोगों को मतदान व शिक्षा के प्रति जागरूक किया।
महाविद्यालय में स्काउट, गाइड प्रशिक्षण शिविर लगाया गया है। सुबह प्रशिक्षक राकेश मिश्र के नेतृत्व में निकली रैली को इंटर कालेज के प्रबंधक अजय प्रताप यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में शामिल छात्राएं बेटी बचाओ अभियान, शिक्षा जागरुकता तथा मतदान करने की अपील से संबंधित नारे लिखी तख्तियां हाथ में लेकर भ्रमण किया। रैली चुंगी चौराहा, फूल खां, देवनगर आदि मोहल्लों में भ्रमण करती हुई वापस महाविद्यालय परिसर में आकर समाप्त हुई। इस मौके पर डिग्री कालेज के शिक्षक भी साथ चल रहे थे।