गाजे-बाजे के साथ निकली भव्य कलश यात्रा
https://www.shirazehind.com/2014/03/blog-post_6521.html
जौनपुर: मड़ियाहूं नगर स्थित राम जानकी मंदिर में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ गुरुवार को भव्य कलश यात्रा निकालकर हुआ।
मंदिर परिसर से सुबह बड़ी संख्या में महिलाओं व पुरुषों ने गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली जो नगर में भ्रमण करते हुए कसौधन मंदिर पहुंची। यात्रा में गाजे-बाजे के साथ श्रद्धालु जयघोष करते हुए चल रहे थे। भक्ति गीतों से पूरा इलाका गुंजायमान रहा। अयोध्या से आए श्रीकृष्णाचार्य जी महराज 20 मार्च से 27 मार्च तक राम जानकी मंदिर में हर दिन शाम सात बजे से 11 बजे तक भागवत कथा का पाठ करेंगे।