मोदी समेत कई नेताओ को उड़ाने के फ़िराक में थे आतंकवादी !

वाराणसी. जयपुर और जोधपुर से इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) के चार आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। आतंकवादियों से पूछताछ के दौरान पता चला है कि बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी सहित कई बड़े नेता इनके निशाने पर थे। आतंकियों की साजिश थी कि जब मोदी वाराणसी में अपना नामांकन दाखिल करने पहुंचेंगे तो उन पर हमला किया जाएगा। मोदी 17 से 24 अप्रैल के बीच वारानासी नामांकन के लिए वाराणसी आने वाले हैं। (केजरीवाल पर बनारस रैली में हो सकता है हमला) इन आंतकियों के नाम आतंकियों वकास, मोहम्‍मद माहरूफ, मोहम्‍मद वकार अजहर और शाकिब अंसारी हैं। इनमें से मोहम्‍मद माहरूफ ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और मोहम्‍मद वकार अजहर भी इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है। वहीं शाकिब अंसारी भी कंप्‍यूटर और डिजाइन प्रिंटिंग का काम करता है। वहीं, वकास के ऊपर 10 लाख रुपए का इनाम है। वकास ने ही मुंबई बम ब्‍लास्‍ट के दौरान ओपेरा हाउस में बम प्‍लांट किया था। पाकिस्‍तान मूल के इस आतंकवादी को जिया उर रहमान, अहमद और जावेद के नाम से भी जाना जाता है। आतंकवादियों की गिरफ्तारी के बाद अब इनके मंसूबों की जांच की जा रही है। माना जा रहा है कि ये आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान गड़बड़ी फैलाने और किसी नेता के अपहरण की साजिश रच रहे थे। गौरतलब है कि इंटे‍लिजेंस ब्‍यूरो भी हाल में नेताओं की सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी कर चुका है।
 विस्फोटक भी हुआ बरामद 
 एटीएस, दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल सेल और राजस्‍थान पुलिस की संयुक्‍त कार्रवाई में आतंकवादियों के पास से विस्‍फोटक सामग्रियां भी बरामद हुई हैं। सूत्रों के अनुसार शनिवार देर रात जोधपुर से भारी विस्‍फोटक के साथ एक आतंकवादी की गिरफ्तारी हुई। इस कार्रवाई को एटीएस और जोधपुर पुलिस ने अंजाम दिया था। जोधपुर में हुई कार्रवाई के बाद जयपुर से भी तीन और आतंकवादियों को धर दबोचा गया। यहां दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल सेल और जयपुर पुलिस ने झोटवाड़ा और प्रतापगढ़ ठिकानों पर दबिश दी और 3 आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया। 

Related

खबरें 273436761564783617

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item