शिविर में सैकड़ों मरीजों का हुआ निःशुल्क परीक्षण
https://www.shirazehind.com/2014/03/blog-post_6269.html
जौनपुर। जनहित के लिये गठित समर्पित वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा अपने 7 दिवसीय चिकित्सा शिविर के अन्तर्गत शुक्रवार को बरईपार क्षेत्र के नेवढि़या में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन हुआ। इस मौके पर डा. शिवशंकर यादव ने गांव सहित आस-पास के क्षेत्रों से आये महिला, पुरूष, बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर उन्हें दवा देने के साथ ही उचित परामर्श दिया। इस अवसर पर डा. रामचन्दर यादव, वीरेन्द्र यादव, प्रमिला देवी, रविन्द्र कुमार, गोरखनाथ मौर्य सहित अन्य उपस्थित रहे। अन्त में ट्रस्ट के प्रतिनिधि सुरेश कुमार ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार जताया।