युवा भारत-विकसित भारत विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित


जौनपुर। मदन मोहन मालवीय अध्ययन केन्द्र टीडी कालेज द्वारा गुरूवार को ‘युवा भारत-विकसित भारत’ विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन हुआ जहां मुख्य अतिथि खादी ग्रामोद्योग के मण्डलीय निदेशक वीके शुक्ल थे जबकि अध्यक्षता सल्तनत बहादुर पीजी कालेज के पूर्व प्राचार्य डा. लाल साहब सिंह ने किया। कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती वंदना से हुई जिसके बाद स्वागत गीत प्रस्तुत हुआ। इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि एनके द्विवेदी प्रोग्राम अधिकारी उद्योग तथा साहित्यकार सभाजीत द्विवेदी ने अपनी प्रस्तुति की। तत्पश्चात् प्राचार्य डा. यूपी सिंह ने कहा कि युवा ही राष्ट्र का भाग्य विधाता है। इसी क्रम में मुख्य अतिथि श्री शुक्ल ने कहा कि प्रतिभा विशेषकर युवा प्रतिभा तभी जागृति होगी जब उसकी रूचि के अनुसार उसे कार्य में लगाया जाय। कार्यक्रम संयोजक डा. आरएन त्रिपाठी ने कहा कि युवा स्वयं अपनी शक्ति को जान लेते हैं। जब वह आत्मबोध कर लेते हैं तब वह सब कुछ कर सकता है। इस अवसर पर ज्ञानानन्द शुक्ल, डा. चन्द्रलेखा सिंह, डा. हरिवंश यादव, डा. सुभाष चन्द्र विसोई, डा. सुषमा सिंह, पूनम मिश्र, डा. समन सिंह, डा. निलेश सिंह, डा. सीवी पाठक, डा. संजय यादव सहित छात्र संतोष यादव, रवि यादव, राकेश यादव, जितेन्द्र पाठक, प्रज्ञा सिंह, ज्योत्सना सिंह, नेहा सिंह, नसीम, अनुराग सिंह, अशोक सिंह, दिग्विजय सिंह, शैलेश आदि उपस्थित रहे।

Related

खबरें 2759139201795791617

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item