अब अपराधिक छवि वालों के ही जमा होंगे शस्त्र
https://www.shirazehind.com/2014/03/blog-post_6059.html
जौनपुर : अब अपराधिक छवि के लोगों के ही लाइसेंसी शस्त्र लोकसभा चुनाव में जमा कराए जाएंगे। इसके लिए कमेटी गठित कर दी गई है। ऐसे लोगों को चिह्नित करने के लिए आदेश भी निर्गत कर दिया गया है।
निर्वाचन आयोग शांतिपूर्ण तरीके से लोकसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए काफी गंभीर है। इसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण की जा रही है। चुनाव को प्रभावित करने वालों को चिह्नित किया जा रहा है। महाराष्ट्र हाईकोर्ट द्वारा दिए गए आदेश का इस बार पालन कराया जा रहा है। आदेश के क्रम में सभी शस्त्रधारियों के अपराधिक मामलों के रिकार्ड खंगालने के आदेश दिए गए हैं जिसके बाद उनके शस्त्र जमा कराने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में जिलास्तर से पत्र भी संबंधित सर्किल के एसडीएम और सीओ को जारी कर दिया गया है।
कमेटी के अध्यक्ष हैं डीएम
विभागीय अधिकारियों के मुताबिक अपराधिक छवि के लोगों को चिह्नित करने के लिए कमेटी गठित की गई है। इस कमेटी के अध्यक्ष जिलाधिकारी स्वत: है जबकि पुलिस अधीक्षक इस कमेटी के सदस्य है। यह कमेटी थाने से आए रिपोर्ट पर विचार विमर्श कर निर्णय लेगी।
महाराष्ट्र हाईकोर्ट के आदेश और लोकसभा चुनाव को देखते हुए निर्णय लिया गया है। अपराधिक छवि वाले लोगों के ही शस्त्र जमा कराए जाएंगे। इसके लिए उन्हे चिह्नित कि