चिंतन करने से अर्जित होता है ज्ञान

जौनपुर  : छात्रों के किताब से जुड़ने, पढ़ने व फिर चिंतन करने से ज्ञान अर्जित होता है। प्रदर्शनी पुस्तकों से जोड़ती है। किताबों के डिजिटलाइजेशन के कारण इंटरनेट से सहज उपलब्धता हो जाती है। पढ़ने वालों के लिए सामग्रियों की कोई कमी नहीं है। यह बातें बीएचयू के पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो.वाईपी दूबे ने शुक्रवार को पूर्वाचल विश्वविद्यालय के विवेकानंद केंद्रीय पुस्तकालय में आयोजित पुस्तक प्रदर्शनी में कही। अध्यक्षीय संबोधन में कुलपति प्रो.पीयूष रंजन अग्रवाल ने कहा कि आज की पीढ़ी में ज्ञान की वृद्धि के साथ विवेक की कमी हुई है। पढ़ाई के दबाव में छात्रों के सामाजिक सरोकार में कमी आई है। जिस कारण उनका पारिवारिक जीवन भी बिखरा है। विषय के अतिरिक्त अध्ययन व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। अतिथियों ने प्रदर्शनी में पुस्तकों का अवलोकन किया। इस मौके वित्त अधिकारी अमरचंद, संकायाध्यक्ष प्रो.वीके सिंह, प्रो.बीबी तिवारी, प्रो.एके श्रीवास्तव, डा.मानस पांडेय, डा.अजय द्विवेदी, डा.विद्युत मल्ल, डा.पीके सिंह कौशिक आदि मौजूद रहे। स्वागत पुस्तकालयाध्यक्ष प्रो.डीडी दूबे व आभार प्रो.रामजीलाल ने व्यक्त किया।

Related

खबरें 5984261089511250460

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item