एमएलसी चुनाव को खड़े कराए गए वाहन
https://www.shirazehind.com/2014/03/blog-post_5934.html
जौनपुर : शिक्षक निर्वाचन व स्नातक खंड चुनाव के लिए तैयारियां तेज हो गई है। एमएलसी चुनाव के लिए वाहन खड़े कराए जा रहे है। 23 मार्च को होने वाले मतदान के लिए शनिवार को 12 बजे दिन में सवार होकर मतदान कार्मिक रवाना होंगे। बूथों पर मत पेटिकाओं को भी भेजा जा रहा है।
मतदान कर्मियों के रवानगी के लिए कुल 26 वाहनों का अधिग्रहण किया गया है। जिसमें 16 बड़े व दस छोटे वाहन है। इन गाड़ियों में बस, पिकप, कमांडर व जीप शामिल है।
चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन के निर्वाचन अधिकारी मतदान में लगे हुए है। सभी एमएलसी चुनाव के लिए अंतिम रुप देने में जुटे है। कलेक्ट्रेट में पुलिस कार्यालय के बगल में निर्वाचन यातायात कार्यालय बनाया गया है। जिसमें वाहनों को इकट्ठा करके खड़ा किया जा रहा है। इसमें अधिकतर प्राइवेट वाहन है।
प्रभारी अधिकारी यातायात व सिटी मजिस्ट्रेट रामनरेश पाठक ने कहा कि वाहनों को एकत्र कर लिया गया है। एक वाहन में तीन-तीन पोलिंग बूथ के लिए मतदान कार्मिक रवाना होंगे