जौनपुर भाजपा में भी फूटने लगा है विरोध के स्वर
https://www.shirazehind.com/2014/03/blog-post_5759.html
टिकट बटवारे को लेकर अब भाजपा में भी विरोध के स्वर फूटने लगे है। जौनपुर सीट पर पार्टी हाई कमान ने पूर्व मंत्री व पार्टी बरिष्ठ नेता स्व 0 उमानाथ सिंह के पुत्र डॉ 0 केपी सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है। केपी को टिकट दिए जाने से पार्टी से खफा भाजपा के बरिष्ठ नेता व टिकट लेने के दौड़ में शामिल डॉ 0 हरेंद्र प्रताप सिंह ने साफ कहा कि यहाँ पर बीजेपी ने डमी कैंडिडेट को उतारा है। उन्होंने जन चर्चाओ पर अपनी मुहर लगाते हुए कहा कि केपी को टिकट दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद बाहुबली सांसद धनंजय सिंह के इशारे पर मिला है। डॉ हरेंद्र ने 2012 विधान सभा चुनाव में मल्हनी विधान सभा और बदलापुर विधान सभा सीट पर उतारे प्रत्यासियो का पुख्ता सबूत पेश करते हुए कहाकि इस चुनाव में सांसद के ड्राईबर प्रमोद यादव को टिकट दिया गया था उसने जान बुझ कर गलती करके अपना पर्चा ख़ारिज करा दिया था बदलापुर से सांसद के करीबी विनय सिंह को टिकट मिला जो एक दिन के भी पार्टी के कार्यकर्ता नही रहे। एक बार फिर पार्टी ने यही किया। जिस व्यक्ति को टिकट दिया है वह पार्टी के किसी कार्यक्रमो आज तक नही दिखाई दिया ना ही कोई उसे पहचानता है। हरेंद्र ने साफ कहा कि ऐसी परिस्थिति केपी को चुनाव जिताना अभी तक हम लोगो को काफी मुश्किल लग रहा है।
mitro mujhe jan ke khushi hui ki ktha kthit BJP neta ko ye nahi malum ki KP singh ki phchan BJP hai.... Bhagvan inko sad budhi de..........
जवाब देंहटाएं