गरीबो का खून चूस कर लैपटॉप,बेरोजगारी भत्ता बाट रही है सपा : अनुज विक्रम

जौनपुर। एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश महामंत्री अनुज विक्रम सिंह के लाईन बाज़ार स्थित कार्यालय में लोकसभा चुनाव 2014 को लेकर एक बैठक हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम लोग क्षेत्र की जनता को यूपीए सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओ के बारे में बतायेगे और कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने के लिए आग्रह करेगे। पूर्व महासचिव ने साफ कहा कि केद्र की योजनाओ पर समाजवादी  पार्टी डाका डाल रही है और गरीबो का खून चूस कर लैपटॉप और बेरोजगारी भत्ता बाट रही है। जब हमारी सरकार ने बेरोजगारो को गांव में ही रोजगार मुहैय्या कराने के लिए मनरेगा और किसानो के लिए कर्ज माफ़ी के लिए योजनाये चलाई है साथ भ्रष्टाचार को रोकने के लिए जन सूचनाधिकार भी पास किया। गरीबो को सस्ते दामो में अनाज देने का काम और खाद्य सुरक्षा कानून भी बनाया है।
अनुज विक्रम ने सदर विधायक नदीम जावेद द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यो को पूरी मुस्तैदी बताया। ये सब कांग्रेस प्रत्यासी रविकिशन के लिए फायदेमंद होगा। कांग्रेसी नेता ने भाजपा के प्रधानमंत्री के रूप में घोषित किये जा चुके नरेद्र मोदी के ऊपर प्रहार करते हुए कहा कि भारत की संसदीय व्यवस्था में प्रधानमंत्री चुनने का हक़ निर्वाचित सांसदो को है , जिस व्यक्ति को संसदीय व्यवस्था लोकतान्त्रिक पर ही विश्वास है उससे यही उम्मीद की जा सकती है कि आगे चलकर वह फांसीवाद को बढ़ावा ही देगी। नरेंद्र मोदी जिस गुजरात को विकास के माडल के रूप में पेश कर रहे है क्या वह यही कि गोधरा में दंगा , इशरत जहाँ फर्जी इनकाउंटर , देश भर में ज्यादा आईपीएस गुजरात जेल में है , सबसे जादा कुपाषित बच्चे गुजरात में है जिस नर्वदा नदी पर बांध बनाकर खुश होते है वही नदी मैली हो गई है। पहले मोदी गुजरात को सुधार ले देश के लिए राहुल गांधी है।
इस मौके पर छात्र नेता रजनीश सिंह , पलाश अहमद , सत्यवीर सिंह , अहमद हसन , राणा विश्व प्रताप सिंह , रवीश सिंह , जय सिंह और तन्मय सिंह समेत तमाम लोग उपस्थित रहे। 

Related

खबरें 5119054486248465970

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item