मुलायम सिंह यादव आजमगढ़ से लड़ेंगे चुनाव

समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को मुलायम सिंह यादव को आजमगढ़ से भी प्रत्याशी घोषित कर भाजपा के नरेंद्र मोदी को यूपी की सियासी चौसर पर घेरने की एक और चाल चली है। मुलायम मैनपुरी की अपनी परंपरागत सीट से भी परचा दाखिल करेंगे। प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से ज्यादा से ज्यादा जीतने के लिए सपा 'करो या मरो' की नीति पर चल रही है। पहले पार्टी ने भाजपा की रैली के साथ-साथ यूपी में चुनावी रैलियां की और अब 15 मार्च को भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के वाराणसी से प्रत्याशी घोषित होने की तीसरे दिन मुलायम सिंह यादव को आजमगढ़ से भी प्रत्याशी घोषित कर दिया। वाराणसी से बमुश्किल 90 किलोमीटर दूर स्थित आजमगढ़ संसदीय क्षेत्र सपा के  मुसलमान-यादव समीकरण में फिट बैठता है। इस क्षेत्र में इन दोनों जातियों के मतदाताओं की संख्या 50 फीसद से भी ज्यादा है। सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. राम गोपाल यादव ने बताया कि मुलायम सिंह यादव आजमगढ़ के साथ मैनपुरी सीटे भी चुनाव लड़ेंगे। पूर्वाचल के कार्यकर्ताओं के बढ़ते दबाव के चलते संसदीय बोर्ड ने पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव को आजमगढ़ से चुनाव लड़ाने का फैसला किया है। सपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि मुलायम के मैदान में उतरने से पूर्वाचल के तीन मंडलों की सीटों पर चुनावी समीकरणों में जबर्दस्त उलट-पलट होगा। सपा का प्रभाव बढ़ेगा और मोदी का प्रभाव कम किया जा सकेगा।

Related

लोकसभा चुनाव 2014 1090458880326355970

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item