चौकियां धाम में गंदगियों से परेशान हो रहे श्रद्धालु

जौनपुर : पूर्वाचल का प्रमुख शक्ति पीठ स्थल शीतला चौकियां धाम में कूड़ों का ढेर लगा हुआ है। यह स्थिति तब है जब नवरात्र शुरू होने को मात्र कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। मंदिर परिसर के बगल में बना हुआ पक्का कुण्ड भी पूरी तरह से प्रदूषित हो चुका है। मंदिर के सरोवर में उतरने वाली सीढि़या कूड़े से पटी पड़ी हैं। पूर्वाचल में श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र चौकियां धाम में नवरात्र में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ होती है। इसके बाद भी यहां साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था का कोई इंतजाम नहीं किया जाता है जिससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं को काफी परेशानी होती है। ग्रामसभा में सफाई के लिए पांच सफाई कर्मी लगाए गए हैं लेकिन क्षेत्र में कभी दिखाई नहीं पड़ते। अगर सफाई कर्मी अपना काम प्रतिदिन करें तो ऐसी गंदगी ही न हो। मंदिर सरोवर में पानी की निकासी पूरी तरह बंद कर दी गई है। नाले की सफाई न होने से सरोवर का पानी नहीं निकल पा रहा है। अब दर्शनार्थी भी गंदा पानी देखकर नहाने से कतराते हैं। इससे श्रद्धालुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ हो रहा है।

Related

खबरें 6790496253516378080

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item