नौकरानी हत्याकाण्ड में सांसद धन्नजय सिह को मिली जमानत
https://www.shirazehind.com/2014/03/blog-post_5020.html
नौकरानी हत्याकाण्ड में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद जौनपुर के बसपा सांसद धन्नजय सिह को आज तीस हजारी कोर्ट से जमानत मिल गयी है। रेप केश की सुनवाई 25 मार्च को करकर डूमा कोर्ट में होगी। धन्नजय को जमानत मिलने की खबर मिलते ही उनके समर्थको में खुशी लहर दौड़ पड़ी है। उनके करीबी अशोक सिंह ने कहा कि हम लोग चुनाव की पूरी तैयारी कर रखी है । किस पार्टी से चुनाव लड़ेगे यह निर्णय सांसद जेल से निकलने के बाद लेगें।
मैं यदि आपके पेज पर न्यूज लिखना चाहूं तो कैसे लिख सकता हूं..?
जवाब देंहटाएं