होली के दिन गोमती नदी में डूबे युवक की मिली लाश



परिजनों ने कहा- हत्या करके फेंक दिया गया है शव
जौनपुर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के चक प्यार अली (बड़े हनुमान मंदिर) के पास गोमती नदी के किनारे एक युवक की लाश मिली जिसकी जानकारी होने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। बाद में पता चला कि वह अपने दोस्तों के साथ उक्त घाट पर होली के दिन खाना खाने के बाद स्नान कर रहा था कि डूब गया था जिसकी जानकारी उसके दोस्तों ने परिजनों को दिया तो खोजबीन शुरू हुई और आज उसकी लाश बगल के घाट अचला देवी घाट पर मिली। वहीं परिजनों का कहना है कि उसकी हत्या करके शव को नदी में फेंक दिया गया है। फिलहाल पुलिस ने शव का अन्त्य परीक्षण कराके परिजनों को सौंप दिया तो शाम को नगर से सटे राम घाट पर शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। बताया गया कि मृतक लाइन बाजार थाना क्षेत्र के हुसेनाबाद देहात (कदम रसूल) निकट शाह का पंजा निवासी सतीश चन्द्र यादव का लगभग 35 वर्षीय पुत्र अविनाश चन्द्र यादव था जो नगर के वाजिदपुर के पास स्थित वोडाफोन के सेण्टर पर कार्यरत था जिसका इस समय आजमगढ़ के लिये तैनाती हो गयी थी। परिजनों के अनुसार होली के दिन उसके कुछ दोस्त आये और घर से बुलाकर ले गये तथा शाम को 7 बजे बाइक लाकर हुये बताये कि अविनाश की नदी में डूबने से मौत हो गयी। इसके बाद हुई खोजबीन से लाश मंगलवार को मौके के बगल स्थित अचला देवी घाट पर मिली जिसको देखकर परिजनों का कहना है कि उसकी हत्या करके शव को नदी में फेंका दिया गया था। परिजनों के अनुसार कुछ लोगों पर आरोप लगाते हुये शहर कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर दी गयी जबकि नदी में डूबने की बात कही जा रही है।

Related

खबरें 6839272114435262724

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item