अंडों और स्याही से हुआ केजरीवाल पर हमला
https://www.shirazehind.com/2014/03/blog-post_4290.html
वाराणसी. आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल मंगलवार सुबह वाराणसी पहुंचे। उन्हें यहां बीजेपी समर्थकों के विरोध का सामना करना पड़ा। रोड शो के दौरान केजरीवाल पर काली स्याही फेंकी गई। रोड शो के दौरान थोड़ी अव्यवस्था फैल गई। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा। हालंकि बीजेपी नेता अभिमन्यु सिंह ने आरोप लगाया है कि केजरीवाल पर हुए स्याही और अंडों के हमलों के पीछे उनकी ही पार्टी की साजिश थी, ताकि वह इसका इस्तेमाल माहौल बनाने के लिए कर सके।
गंगा स्नान के लिए गए और यहां से काल भैरव मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे। इस दौरान मंदिर के बाहर बीजेपी समर्थक इकट्ठा हो गए और केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान उन्होंने 'मोदी-मोदी' के नारे भी लगाए। कुछ देर बाद केजरीवाल की कार पर अंडे भी फेंके गए।