लापता विमान क्रैश; सभी यात्री मृत!
https://www.shirazehind.com/2014/03/blog-post_4281.html

कुआलालंपुर। आखिरकार 17 दिनों तक चले लंबे खोज अभियान के बाद सोमवार को मलेशियाई प्रधानमंत्री नजीब रजाक ने एक प्रेस कांफ्रेंस में इस बात की घोषणा कर दी कि लापता विमान दक्षिण हिंद महासागर में क्रैश हुआ है। उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि इस विमान में सवार किसी भी यात्री के अब जीवित होने की संभावना नहीं है। उन्होंने कहा कि ब्रिटिश सैटेलाइट कंपनी से मिली सूचना के आधार पर लापता विमान के दक्षिण हिन्द महासागर में क्रैश होने की बात मानी गई है। 17 दिनों से लापता मलेशियाई विमान की तलाशी अभियान में भारत समेत कई देश जुटे हुए थे। इस विमान में पांच भारतीय समेत 239 यात्री सवार थे। गौरतलब है कि गत 8 मार्च को विमान कुआलालंपुर से बीजिंग की ओर जा रहा था, मगर उड़ान भरने के बाद एक घंटे बाद से ही वह रडार से गायब हो गया था।