संतोष निगम हत्याकांड का पर्दाफास , पांच आरोपी गिरफ्तार


थाना लाईन बाजार मोहल्ला मातापुर मे 22 मार्च  को हुए संतोष निगम हत्याकांड में शामिल तीनो आरोपियो को पुलिस ने मातापुर कालोनी के पास से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके पास से देशी तमंचा एक गुप्ति बरामद किया है  अभियुक्तों-1.बच्चन मिश्रा पुत्र कृष्ण कुमार  मिश्रा निवासी मोहल्ला मातापुर थाना लाईन बाजार,जौनपुर। 2.बच्ची पटेल पुत्र मलखान निवासी मोहल्ला मातापुर थाना लाईन बाजार,जौनपुर।
.सह अभियुक्त कृष्ण कुमार मिश्रा पुत्र बम्हाशंकर मिश्रा निवासी मोहल्ला मातापुर थाना लाईन बाजार,जौनपुर। 2.अमरीश मिश्र पुत्र कृष्ण कुमार मिश्रा निवासी मोहल्ला मातापुर थाना लाईन बाजार,जौनपुर। 3.हरिओम यादव पुत्र राम पाल यादव निवासी खरका कालोनी हुसैनाबाद थाना लाईन बाजार,जौनपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।  थानाध्यक्ष लाइन बाज़ार आशुतोष तिवारी ने बताया कि घटना वाले दिन तीनो लोग शराब पाकर आपस में मार पिटाई किया उसके संतोष को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।


Related

खबरें 8761000756817791856

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item