जौनपुर में बदमाशो ने छात्र का काटा गर्दन ! , मौत
https://www.shirazehind.com/2014/03/blog-post_380.html
जौनपुर जिले के मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के उमराना मोहल्ले में घर के अंदर ही बीए के छात्र का गर्दन धारदार हथियार से कटा मिलने से पूरे इलाके में कोहराम मच गया। परिवार उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहाँ पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिवार वालो का आरोप है कि किसी अज्ञात बदमाश ने हत्या करने के इरादे से रात में ही घर में घुसकर मेरे लाल का गर्दन काटा है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची अपनी तफ्तीश में जुट गई।
जौनपुर जिले के मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के उमराना मोहल्ले के निवासी कैलाश नाथ का 22 वर्षीय पुत्र धीरेद्र उर्फ़ भीम बीए का छात्र है कल रात वह खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने के लिए चला गया। सुबह जब वह नही उठा तो घर वाले दरवाजा खोला तो वह खून से लथपथ बिस्तर पर कराहता मिला। अपने लाडले की यह हालत देखकर माँ बाप शोर मचाने के साथ ही रोना पिटना शुरू कर दिया। आनन फानन में उसे मछलीशहर सामुदायिक स्वास्थ केद्र ले जाया गया। इलाज के दरम्यान उसकी मौत हो गई।
जौनपुर जिले के मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के उमराना मोहल्ले के निवासी कैलाश नाथ का 22 वर्षीय पुत्र धीरेद्र उर्फ़ भीम बीए का छात्र है कल रात वह खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने के लिए चला गया। सुबह जब वह नही उठा तो घर वाले दरवाजा खोला तो वह खून से लथपथ बिस्तर पर कराहता मिला। अपने लाडले की यह हालत देखकर माँ बाप शोर मचाने के साथ ही रोना पिटना शुरू कर दिया। आनन फानन में उसे मछलीशहर सामुदायिक स्वास्थ केद्र ले जाया गया। इलाज के दरम्यान उसकी मौत हो गई।