जलसा सीरतुन्नबी का आयोजन हुआ सम्पन्न


जौनपुर। अंजुमन फारूकिया के तत्वावधान में जलसा सीरतुन्नबी का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता मौलाना तौफीक अहमद कासमी ने किया। इस मौके पर शहर सहित दूर-दराज से आये तमाम उलमाए एकराम व शोयराए इकराम ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सबसे पहले मौलाना कासमी चांसलर जामिया हुसैनिया लाल दरवाजा ने कहा कि पहले इंसानी भाईचारा का किरदार पैदा कीजिये, आपस में मुहब्बत व एखलाक पैदा करंे जिससे देश में अमन व शांति कायम हो सके। इसके बाद नातिया मुशायरा शुरू हुआ जहां दिल खैराबादी सहित अकरम जौनपुरी, यासिर हस्सान के अलावा अन्य ने अपनी नातों से लोगों का दिल जीत लिया। इसके पहले कार्यक्रम की शुरूआत तेलावते कलाम-ए-पाक से हुआ। इस अवसर पर मौलाना आसिफ आजमी, कारी नेयाज अहमद, कफील अशरफ नदवी, फैयाल अहमद, मेराजुद्दीन, आरिफ अंसारी, लियाकत अली, नेयाज अहमद, आमिर राइनी, फैजाने इस्लाम, शहबाज अंसारी, अफजाल, लाडले, मिस्टर, राहुल, बेलाल मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मुनीब अहमद बलयावी ने किया।

Related

खबरें 5249483069892407700

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item