महाविद्यालय की मनमानी से क्षुब्ध छात्र पहुंचे डीएम के दरबार
https://www.shirazehind.com/2014/03/blog-post_3467.html
जौनपुर। महाविद्यालय द्वारा अवैध वसूली का मामला मंगलवार को तूल पकड़ लिया जिसका कारण रहा कि महाविद्यालय प्रशासन की मनमानी से क्षुब्ध छात्रों का एक समूह कलेक्टेªट पहुंचा जहां जिलाधिकारी के न मिलने से वे जिलाधिकारी आवास पर पहुंचकर उनसे मिलकर अपनी पीड़ा को लिखित रूप से अवगत कराया और इसके साथ ही महाविद्यालय के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग भी किया। शिकायत के अनुसार उक्त महाविद्यालय गौराबादशाहपुर क्षेत्र के पिलखिनी में संचालित होने वाला उदासीनाचार्य जगद्गुरू श्रीचन्द्र जी महाविद्यालय है। जिलाधिकारी से की गयी शिकायत के माध्यम से उक्त महाविद्यालय के क्षुब्ध छात्रों का आरोप है कि प्रवेश शुल्क के नाम 10 हजार रूपये लेने के साथ ही 7 हजार रूपये कीट का लिया गया तथा इसके साथ ही छात्रावास में न रहने के बावजूद भी 35 सौ रूपये लिया गया। इसके अलावा 2 हजार रूपये स्काउट के लिये लिया गया। छात्रों के अनुसार मंगलवार को सभी छात्रों को बुलाकर कहा गया कि 10 हजार रूपये शुल्क जमा न करने वाले छात्रों को फीस वापसी 5125 रूपये नहीं मिलेगा तथा फीस न देने वालों को स्काउट व परीक्षा से भी वंचित कर दिया जायेगा। इतना ही नहीं, सभी को कक्षा में अनुपस्थिति दर्ज कराकर परीक्षा से भी बहिष्कृत कर दिया जायेगा। इसी मनमानी को लेकर आज सभी छात्र कलेक्टेªट पहुंचे जहां से सभी जिलाधिकारी आवास पर पहुंचकर उनसे लिखित शिकायत करते हुये कार्यवाही करने की मांग किया। ज्ञापन देने वालों में संजय यादव, पंकज तिवारी, विश्वजीत पाल, देवेन्द्रमणि त्रिपाठी, अजय वर्मा, विजय कुमार, अवधेश कुमार, मिठाई लाल, प्रवीण कुमार, विनोद कुमार, जयसिंह, राकेश गौड़, हरिसागर, ऋषिकेश, उमेश चन्द्र, ऋतुराज, मानसिंह, उज्ज्वल सिंह, अजय यादव, सुनील यादव, सुरेश यादव सहित सैकड़ों छात्र प्रमुख रहे।