नरेन्द्र मोदी की ओर आशा भरी निगाहों से देख रही जनताः केपी


जौनपुर। लोकसभा का महासमर प्रारम्भ हो गया है। कांग्रेस के कुशासन से कुचली देश की जनता अपने उद्धार सहित राष्ट्र की रक्षा के लिये भारत माता के महान सपूत नरेन्द्र भाई मोदी की ओर आशा भरी निगाहों से देख रही है। पिछड़ी जाति में गरीब परिवार में जन्म लेने वाले तथा चाय बेचकर अपनी आजीविका चलाने का पुरूषार्थ करने वाले मोदी को अपने नायक के रूप में पाकर आज देश की दबी-कुचली एवं पिछड़ी-शोषित आबादी उनमें अपना प्रतिबिम्ब देखते हुये अपने उत्थान के प्रति आशान्वित है। उक्त बातें जौनपुर संसदीय सीट से भाजपा के प्रत्याशी कृष्ण प्रताप सिंह ने शुक्रवार को नगर के ओलन्दगंज स्थित एक होटल में पत्र-प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुये कही। उन्होंने कहा कि देश की विश्व में प्रतिष्ठा खत्म करने, देश की गरीब, बेरोजगारी, किसानों, मजदूरों सहित अन्य लोगों की बदहाली के लिये मुख्य रूप से कांग्रेस की गलत आर्थिक नीतियां, लूट व गैरजिम्मेदाराना रवैया ही कारण है। उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। सरकार की तुष्टिकरण की नीति ने सीमा तोड़ दिया है। अखिलेश सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा को नजरअंदाज करते हुये आतंकवादियों पर चल रहे मुकदमों को वापस करने हेतु प्रार्थना पत्र दे चुकी है जो निंदनीय है। श्री सिंह ने कहा कि महान संकल्पों के साथ नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा निर्णायक चुनावी समर में उतरी है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष हरिश्चन्द्र सिंह, जगत नारायण दूबे, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक सिंह, पूर्व विधायक रघुराज सिंह, बांके लाल सोनकर, संतोष त्रिपाठी, राजेश श्रीवास्तव सहित अन्य भाजपाजन उपस्थित रहे।

Related

खबरें 6938270614103917783

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item