चुनाव की गर्मी के बीच जौनपुर में बढ़ता अपराध
https://www.shirazehind.com/2014/03/blog-post_336.html
जौनपुर : चुनाव का माहौल दिन-प्रतिदिन गरमाता जा रहा है। पुलिस की व्यस्तता बढ़ रही है तो अपराधिक घटनाओं का भी दौर तेज हो गया है। ऐसे में तार-तार हो रही कानून व्यवस्था इस बात की चुनौती बनती जा रही है।
6 दिन पहले पूरे दयाल गांव में पंपिंग सेट पर सो रहे सीताराम यादव की निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी गई। इस मामले में आस-पास के ही लोगों का नाम उजागर हुआ, वे पकड़े भी गए किंतु रंजिश और उसके बाद की वारदात को लेकर पुलिस की निष्क्रियता उजागर हुई। यहां यह बात सामने आई कि पुलिस ने एहतियात बरता होता तो शायद ऐसी घटना न होती।
दो दिन बाद रामपुर के भानपुर में व्यवसायी की हत्या कर फेंकी गई लाश पाए जाने से सनसनी फैल गई। यहां भी पुलिस की लापरवाही खुलकर सामने आई। व्यवसायी की लाश मिलने के पहले उसके गुमशुदगी की सूचना देने थाने पहुंची उसकी पत्नी को पुलिस ने डांटकर भगा दिया था। इसे लेकर अब तक पुलिस के प्रति आक्रोश है।
होली के दिन लाइन बाजार थाना क्षेत्र के कदमरसूल गांव का निवासी अविनाश यादव लापता हो गया। अगले दिन लाश गोमती नदी में मिली। इस मामले में आरोप के आधार पर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। अब मतापुर में एक और हत्या ने पुलिस की कथित चुस्ती की कलई खोलकर रख दिया।