जनता के आदेश पर लडूंगा चुनाव : स्वामी चिन्मयानंद
https://www.shirazehind.com/2014/03/blog-post_3129.html
पूर्व केंद्रीय गृहराज्य मंत्री व भाजपा के बरिष्ठ नेता स्वामी चिन्मयानन्द आज जनता का नब्ज टटोलने और कार्यकर्त्ताओ से मुलाकात करने के लिए जौनपुर पहुंचे। वे रेल मार्ग मुंगराबादशाहपुर पहुंचे। ट्रेन से उतरने के बाद चिन्मयानंद मुंगराबादशाहपुर विधान सभा की जनता के बीच पहुंचे। यहाँ पर कार्यकर्त्ताओ ने उनका जोरदार स्वागत किया। मिडिया से बातचीत के दौरान स्वामी ने टिकट बाटे जाने में भारी गड़बड़झाला का आरोप लगाते हुए कहा कि मै इस प्रक्रिया से नाराज कार्यकर्त्ताओ और जनता से सीधे बात करूँगा और पूरी जमीनी हकीकत से पार्टी के शीर्ष नेतृत्व रु ब रु कराउगा। इसके बाद भी अगर भाजपा हाई कमान अपना फैसला नही बदलती है तो जनता ने आदेश दिया तो चुनाव जरुर लडूंगा।