उत्तरदायित्व का ईमानदारी से पालन करें पत्रकारः अनिल पाण्डेय
https://www.shirazehind.com/2014/03/blog-post_3057.html
जौनपुर। पत्रकारिता एक पवित्र क्षेत्र होने के साथ जनहित का उत्तरदायित्वपूर्ण कार्य है। यह ऐसा क्षेत्र है जिसमें पत्रकारों को देना ही होता है। उक्त विचार उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष अनिल पाण्डेय ने व्यक्त किया। वह आईएमए भवन में आयोजित होली मिलन समारोह में पत्रकारों को सम्बोधित कर रहे थे। इसी क्रम में वरिष्ठ पत्रकार श्याम नारायण पाण्डेय ने कहा कि पत्रकारिता एक मिशन है जहां बहुत त्याग करना पड़ता है। कबीर दास ने कहा कि ‘‘यह तो घर है प्रेम का, खाला का घर नाहि, शीश उतारे भुईं धरैं वै पैठे घर माहिं’’। वरिष्ठ पत्रकार विजय प्रकाश मिश्र, कैलाशनाथ मिश्र, डा. आलोक गुप्ता सहित अन्य वक्ताओं ने भी अपना विचार व्यक्त किया। इस दौरान सुगम-संगीत गायक विवेक मिश्र वरदान ने मनोहारी गीत प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को आनन्द विभोर कर दिया। इस अवसर पर डा. दिनेश तिवारी, जय आनन्द, रामजी जायसवाल, प्रेम प्रकाश मिश्र, यशवन्त गुप्ता, जय प्रकाश मिश्र, वीरेन्द्र मिश्र, रविन्द्र श्रीवास्तव, सूरज साहू, अजीत सोनी, मंगला प्रसाद तिवारी सहित अन्य उपस्थित रहे।