खण्ड खण्ड हो जायेगी भाजपा : सिराज मेहदी
https://www.shirazehind.com/2014/03/blog-post_3048.html
यूपी काग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सिराज मेहदी ने कहा कि इस चुनाव में भाजपा खण्ड खण्ड होकर कई टुकड़ो में बट जायेगी। उन्होंने ने बीजेपी में टिकट बटवारे को लेकर चल रहे अंतर कलह हवाला देते हुए कहा कि इस तरह से मोदी का पीएम बनना तो दूर की बात है। सिराज ने साफ कहा कि फिल्मो में काम करने वाला कलाकार मनोज तिवारी अब राहुल जी पर टिप्पड़ी करने लगा वह पिछली बार सपा से चुनाव लड़ा अगली बार किस पार्टी से लड़ेगा उसे खुद पता नही है.