जेवरात व नकदी समेत डेढ़ लाख की चोरी
https://www.shirazehind.com/2014/03/blog-post_2970.html
जौनपुर : वारदातों से पुलिस असहज सी दिखाई पड़ रही है। एक तरफ जहां पूर्व में घटित चोरी की घटना का खुलासा नहीं हो सका वहीं सोमवार की रात में पुलिस चौकी से थोड़ी दूर सेंध काटकर चोरों ने डेढ़ लाख का माल पार कर दिया।
केराकत-थानागद्दी मार्ग स्थित शिवपूजन मौर्य के घर में सेंध काटकर चोर सोने का झाला, नथिया, टप्स, चेन, चांदी की पैजनी, पायल तथा 20 हजार नकद, कपड़ा, बर्तन, अटैची उठा ले गए। गृहस्वामी ने अपनी लड़की की शादी की तैयारी के लिए सामान खरीदकर रखा था। मई माह में लड़की की शादी होनी है। इसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दे दिया।
उधर सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कोठवार बाजार में चार दुकानों का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों के सामान पर हाथ साफ कर दिया।